
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं जागरूकता अभियान अंतर्गत विकास खंड बैतालपुर के ग्राम भगवानपुर चौबे, बलटिकरा,भूडी़पाकड़, करंज एवं करौंदी में पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी के नेतृत्व में, पशुपालन विभाग की टीम ने संचारी रोग नियंत्रण हेतु जागरूकता अभियान चलाया। निशाकान्त तिवारी ने सुअर पालकों को पम्पलेट एवं कृमि नाशक दवा वितरित जागरूक किया कि सुअरों से मनुष्य के बच्चों को जापानी इंसेफेलाइटिस बीमारी फैलती है,इस बीमारी को फ़ैलाने में मच्छर वेक्टर का काम करते हैं। इस बीमारी से बचाव हेतु सुअरों को आबादी से दूर पालें।साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, सुअर बाड़ों के आसपास जलजमाव न होने दें। नियमित एंटी लार्वा का छिड़काव करें। रात को सुअरबाड़ो को मच्छरदानी से ढकें एवं स्वयं भी मच्छरदानी का प्रयोग करें। पशुओं के पेशाब से लेप्टोस्पायरोसिस बीमारी भी मनुष्यों में फैलती है। पशुओं के पेशाब को खुले में न फैलने दें। अभियान में सुवाष चन्द्र,आयुष श्रीवास्तव एवं महेंद्र यादव ने दवा छिड़काव में मदद किया।
More Stories
फखरपुर थाना क्षेत्र के भींवारा गांव में दबंगों का आतंक, चकरोड पर अवैध कब्जा
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत सुखपुरा इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजितछात्रों में पर्यावरण संरक्षण व भावनात्मक जुड़ाव का संदेश
एडीएम प्रशासन सहदेव कुमार मिश्र ने संभाला पदभार