
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
बलिया जिले में सोमवार को तड़के हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। घटना फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव के पास की है। सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर, एक ही गांव के दो युवकों की मौत से घर-परिवार ही नहीं, पूरे इलाके में कोहराम मच गया है मिली जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर दूबेछपरा गांव निवासी गौरव कुमार सिंह (25) पुत्र जितेंद्र सिंह तथा शुभम कुमार सिंह (22) सुनील कुमार सिंह बाइक से किसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव के पास इनकी बाइक में किसी वाहन (बस की बात सामने आ रही है) ने जोरदार टक्कर मार दी गई। सोमवार को तड़के करीब तीन बजे हुए हादसे की आवाज सुन आसपास के लोग जुट हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश