Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअनियंत्रित बाइक गिरी, दो युवक गंभीर रूप से घायल

अनियंत्रित बाइक गिरी, दो युवक गंभीर रूप से घायल

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मेन सड़क बघौचघाट पकहां पर बुधवार की देर रात अनियंत्रित बाइक सड़क पर गिर गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर पहुंचे आस पास के लोगों ने घायलों को कस्बा के एक निजी अस्पताल भिजवाया। जहां सूचना पर पहुंच परिजनों ने घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद कुशीनगर लेकर चले गए।
कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत फाजिल नगर के रहने वाले पवन ठाकुर पुत्र राजेंद्र ठाकुर अपने एक दोस्त के साथ एक बाइक पर सवार होकर देवरिया जनपद के बघौचघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पकहां में किसी तिलक समारोह में शामिल होने के उपरांत वापस बाइक से अपने घर लौट रहे थे।अभी वह मेन सड़क पर बघौचघाट पकहां पर थाना गेट के समाने पहुंचे थे। कि सामने से आ रहा ट्रेलर की लाइट के सामने युवक की तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई।हादसे में बाइक सवार दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।सड़क पर गिरने की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए और घायलों को इलाज के लिए कस्बा के एक निजी अस्पताल में भिजवाया।उधर घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद कुशीनगर लेकर चले गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments