April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हर माता में सूक्ष्म रूप से नव दुर्गा विद्यमान है -आचार्य सुशील बलूनी

उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड, चीनी मिल में स्थित बजाज देवालय में छ: दिवसीय स्थापत्य वास्तु कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस के उद्बोधन में आचार्य सुशील बलूनी ने वास्तु शास्त्र के भवन निर्माण, दिशा ज्ञान, भूमि के प्रकार, अवस्था व उर्जा स्तरों की बिस्तरपूर्वक चर्चा की । आचार्य बलूनी जी ने भूगोल, खगोल व भूगर्भ पर विस्तार से चर्चा करते हुए वास्तु के आध्यात्मिक तथा प्रयोगात्मक पक्ष को समझाया। माँ भगवती के शैलपुत्री से लेकर महागौरी तक के सभी नो रूप किस प्रकार हर स्त्री में विद्यमान है तथा स्वयं की इन नो रूपों का समायोजन किस प्रकार करना है, इस पर भी आचार्य जी ने विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। छः दिवसीय कथा का सीधा प्रसारण भी यू ट्यूब चैनल sushilbaluniclasses पर साँय साढ़े तीन बजे से हरी इच्छा तक हो रहा है। इस अवसर पर बजाज पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा रंगारंग, भगवान राम एवं कृष्ण से संबंधित झांकी के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस मौके पर मुख्य रूप से चीनी मिल के उपाध्यक्ष राकेश यादव पावर प्लांट के यूनिट हेड निशान श्रीवास्तव,पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह शैलू-, विशेष सचिव गन्ना विकास समिति नरेंद्र सिंह, गन्ना महाप्रबंधक डॉक्टर आरपी शाही, बृजेश चंद्र मंडल, सचिव, केपी सिंह अशोक कुमार पांडे , बजाज देवालय के प्रमुख मकेश पति त्रिपाठी, विक्रमादित्य प्रधान, विनोद सिंह एस एन उपाध्याय,, शिखा यादव प्राची श्रीवास्तव, ज्योत्सना श्रीवास्तव, अर्चना सिंह ,नीतू मंडल सहित बड़ी संख्या में किसानों सहित महिलाएं,बच्चे उपस्थित रहे।