
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जिला कांग्रेस कमेटी बहराइच द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर बहराइच में किया गया। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक तरीके से सीज एवं ग़ैर क़ानूनी रूप से कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं को चार्जशीट जारी किए जाने के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वर्ष 1937 में भारत में काबिज़ अंग्रेज़ी सत्ता के विरुद्ध पंडित जवाहर लाल नेहरू ने नेशनल हेराल्ड की स्थापना की थी। स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यापत कुंठा के कारण वह नेहरू से संबंधित प्रत्येक निशानियों को भारतीय जनमानस के हृदय से मिटाना चाहते हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के माध्यम से असंवैधानिक तरीके से न केवल नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को सीज़ किया है, बल्कि राहुल गांधी व सोनिया गांधी को गैरकानूनी तरीक़े से फंसाने और जेल भेजने की योजना बना रहे हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी इस सोच को नहीं बदला और अपना निर्णय वापस नहीं लिया देश की जेलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भर दी जाएंगी।
पूर्व शहर अध्यक्ष शेख जकारिया शेखू ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस के सफल गुजरात अधिवेशन सहित आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की अनवरत बढ़ती लोकप्रियता से, नरेंद्र मोदी व अमित शाह बौखला गए हैं । बिना किसी ठोस बुनियाद के कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं के विरुद्ध लगातार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं, जिसका जवाब भारत की जनता आने वाले प्रत्येक चुनाव में अपने वोट के माध्यम से देगी। धर्मेंद्र चौधरी ने कहा यदि जल्द ही सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नाम ED की गैरकानूनी चार्जशीट से नहीं हटाए गए तो जनपद बहराइच का समस्त कांग्रेस जेल भरो आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस अवसर पर शेख जकारिया शेखू,मो० शाहनवाज,जियाउद्दीन वारसी,मिल्लत उल रहमान, हमजा शफीक,आशुतोष मिश्र,विनय सिंह,अशोक सिंह,क़मर नईम,बशीर अंसारी,मुस्तकीम सलमानी,हसन इश्तियाक,गिरजादत झा,महताब खान,जगदीश सिंह,राजन शर्मा,तरुण सिंह,रितेश रैकवार,फुरकान,आदर्श सिंह,ईशान खान,संदीप आनंद,ऋषभ सिंह,अलीम,रामनिवास मौर्य सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
बेचू साथ पोखरे के पास बने विवाह भवन से हजारों की चोरी
सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने का दिया जोर
संपूर्ण समाधान दिवस: 121 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 6 टीमें मौके पर भेजी गई