April 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगरा पुलिस ने चोरी के समान के साथ चोर को पकड़ कर जेल भेजा

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में चोरी, नकबजनी के रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत नगरा थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी से संबंधित अभियुक्त विवेकानन्द उर्फ विक्की पुत्र वीरेश (निवासी कोठिया, थाना नगरा, बलिया), आकाश भारती पुत्र रविशंकर भारती (निवासी : कोठिया थाना नगरा, बलिया) व रामप्रसाद गुप्ता पुत्र स्व. कुबेर गुप्ता (निवासी : चचयां, थाना नगरा, बलिया) को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से चोरी का मोटर पम्प और 1550/- रुपये नकद बरामद किया है अभियुक्तों ने बताया कि 02 अप्रैल की रात्रि में हम लोग अपने साथी विनीत गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता (निवासी : इन्दासो, थाना नगरा, बलिया) के साथ मिलकर देवेन्द्र कुमार गुप्ता (निवासी : इन्दासो, थाना नगरा, बलिया) के खेत में स्थित घर में रखा 5 एचपी सिंचाई का पम्प घर का दरवाजा तोड़कर उठा ले गये और कस्बा नगरा चचयां मार्ग पर कबाड़ी की दुकानदार रामप्रसाद गुप्ता पुत्र स्व. कुबेर गुप्ता (निवासी : चचयां, थाना नगरा, बलिया) के यहां बेच दिये थे पकड़े गये दोनों व्यक्तियों ने बरामद रुपयों के बारे में बताया कि 23 फरवरी की रात्रि को मैने अपने साथी विनीत गुप्ता उपरोक्त के साथ मिलकर राजेश कुमार यादव पुत्र स्व. जयराम यादव (निवासी : गौरामदनपुरा थाना नगरा, बलिया) के खेत में लगे सिंचाई के पम्प को चुराया था। उसको ले जाकर बाजार करने आये एक व्यक्ति को बेच दिया हूं, जिसका नाम पता मालूम नहीं है। उसी मोटर पम्प को बेच कर जो रुपया मिला था, उसमे से कुछ खर्च हो गया और शेष यही रुपया बचा हुआ है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कौशल पाठक, उप निरीक्षक छुन्ना सिंह, हेड कां. अजय कुमार त्रिपाठी, प्रेमशंकर पटेल व नीरज राही व कां. रमेश चौहान शामिल रहे।