
सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। आर०एस०एस० गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी एकेडमी कठघरा मे रविवार को सायं 5 बजे से वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह के निर्देशन में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री गणेश मां सरस्वती के पूजनोपरांत किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए० के ० शर्मा (ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश) विशिष्ट अतिथि माननीय केतकी सिंह (विधायक बांसडीह) ,संजय मिश्रा (जिला अध्यक्ष), उत्पल राय ( पूर्व राज्य मंत्री), उपेंद्र तिवारी (पूर्व राज्य मंत्री), सुरेंद्र सिंह (पूर्व विधायक बैरिया), संजय यादव (पूर्व विधायक सिकंदरपुर), कमलेश सिंह (पूर्व अध्यक्ष कोऑपरेटिव बैंक), राजेश सिंह दयाल (पूर्व मेडिसिन मैन ऑफ उत्तर प्रदेश) रहे। कार्यक्रम में बम बम भोले, बोलो तारा रारा, गणेश वंदना ,झांसी की रानी, मैया यशोदा, बरसो रे मेघा, मुकाबला, हरियाणवी डांस तथा घर मोरे परदेसिया आदि का उपस्थित दर्शकों ने तालिया के गड़गड़ाहट से जोरदार स्वागत करके बच्चों का मनोबल बढ़ाया ।समस्त कक्षाओं के टॉपर्स को मेडल देकर सम्मानित किया गया। स्कूल टॉपर्स अल्पना सिंह को लैपटॉप तथा, पार्थ सिंह, माही सिंह अंशिका यादव ग्रुप टॉपर्स को साइकिल देकर उन्हें सम्मानित मुख्य अतिथि तथा प्रबंध निदेशक ने किया सांयकालीन बच्चों के प्रस्तुति एवं पुरस्कार वितरण का दृश्य बहुत ही मनोहारी रहा समस्त दर्शक दीर्घा खचाखच भरा हुआ था ।अभिभावकों एवं दर्शक बार-बार बच्चों का मनोबल एवं उत्साहवर्धन करते रहे । प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह एवं निर्देशिका निशु सिंह जी द्वारा मुख्य अतिथि का विशिष्ट अतिथि तथा आदि अतिथियों को अंग वस्त्र देकर के तथा स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया ।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने बच्चों के प्रदर्शन की काफी सराहना किया देवस्थली विद्यापीठ के प्रधानाचार्य माननीय पीसी श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक द्वारा अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देखकर मंच पर सम्मानित किया गया । पीसी श्रीवास्तव प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में बहुत ही गूढ़ मंत्र एवं भाषा विकास पर तथा नई शिक्षा नीति 2020 पर भी चर्चा किया तथा बच्चों को शुभ आशीष इस अवसर पर आलोक पांडे, भूपेंद्र प्रताप सिंह ,नितेश चौरसिया, प्रवीण यादव ,सावन सिंह,गजेंद्र सिंह , रानी पांडे,सुनीता पांडे , धनंजय यादव आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करुणा निधि तिवारी ने किया।
More Stories
लेखपाल संघ की सदर तहसील कार्यकारिणी भंग
अनियंत्रित स्प्लेंडर खम्भे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त दो की ह्रदयविदारक मौत
एक राष्ट्र, एक चुनाव से लोकतंत्र की नींव मजबूत होगी: चिरंजीवी चौरसिया