April 26, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सपा कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सोमवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर भारत रत्न एवं संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती जिला अध्यक्ष व्यास यादव की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई, जिसमें काफी संख्या में कार्यकर्तागण एवं नेतागण उपस्थित रहे। बैठक में विकास यादव ने बाबा साहब के जनअधिकार पर चर्चा किया एवं पूर्व राज्यसभा सांसद कनकलता सिंह तथा पूर्व विधायक गजाला लारी द्वारा भी संविधान एवं बाबा साहब के जीवन के बारे में विस्तृत वर्णन किया गया।जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अवधेश चौधरी ने बताया कि भारत का संविधान बाबा साहब द्वारा निर्मित किया गया, जो विश्व का सबसे सुंदर संविधान है। बाबा साहब ने संविधान में सबके लिए बराबरी की व्यवस्था की हैं, चाहे वह राजनीतिक हो सामाजिक हो शैक्षणिक हो या आर्थिक हो। उनका सपना था कि सभी लोग एक समान एक अवसर के साथ विकास करें कहीं भी भेदभाव ना हो, शिक्षा के क्षेत्र में उनका कहना था की जो शिक्षा ग्रहण करेगा वह अपने अधिकारों की मांग करेगा और समाज आगे बढ़ेगा। परंतु आज के समय में संविधान के प्रति वर्तमान सरकार द्वारा अनादर किया जा रहा है जो भी अधिकार पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक को प्राप्त हैं उसका पालन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है, उसमें कटौती की जा रही है आरक्षण को समाप्त करने के लिए एक नई परंपरा लाई गई है जिसका नाम है आउटसोर्सिंग एवं संविदा। बैठक में निर्णय लिया गया कि जागरूकता के माध्यम से गांव में फैलाया जाएगा जिससे जनता जागरुक हो सके और भविष्य के चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने का काम करे। बाबा साहब का कहना था कि कोई भी संविधान कितना भी अच्छा हो अगर उसको चलाने वाले ठीक नहीं है तो उसे संविधान का कोई मतलब नहीं होता है,वर्तमान में यही देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम के अंत में बाबा साहब के प्रति सभी लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके विचारों पर उनके दिखाएं रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। बैठक में अशोक सिंह कुशवाहा, विजय प्रताप यादव, सुनैना कुशवाहा, राजेंद्र गौड़, उमाशंकर यादव, गोपी यादव, अब्बास अंसारी, राजेंद्र प्रसाद, पंकज वर्मा, श्याम बहादुर भारती आदि लोगों ने बाबा साहब के बारे में अपने अपने विचार व्यक्त किये।