Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबच्चों की बेहतर शिक्षा हेतु दो दिवसीय आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रशिक्षण का सफल...

बच्चों की बेहतर शिक्षा हेतु दो दिवसीय आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रशिक्षण का सफल समापन

रेहरा बाजार/बलरामपुर,(राष्ट्र की परम्परा)। पानी संस्थान द्वारा टाटा ट्रस्ट के सहयोग से संचालित बुनियाद परियोजना के अंतर्गत रेहरा बाजार ब्लॉक में चयनित 27 मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाना था। दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में सभी 27 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नवीन शिक्षण विधियों, पोषण जागरूकता, एवं समुदाय सहयोग पर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पानी संस्थान से ब्लॉक समन्वयक जया श्रीवास्तव एवं क्षेत्र समन्वयक अर्चना, अल्पना, नीतू, सोनम, सबाना, प्रमिला ने विभिन्न सत्रों का संचालन किया। साथ ही Quest संस्था से मीनल तथा ICDS विभाग से सीडीपीओ डॉ. संदीप कुमार, मुख्य सेविका नीलम देवी वर्मा, मनोरानी, और ममता श्रीवास्तव, मीना, प्रतिमा, अनुराधा, गायत्री, पूनम, रीता, मंजू, सुमित्रा समेत कई आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को उनके योगदान के लिए सराहना दी गई और भविष्य में इसी प्रकार की पहल को बढ़ावा देने पर बल दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments