
उतरौला ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर का आज 136वाँ जयंती बड़े धूम धाम से मनाया गया। महुआ धनी, मटियारिया कर्मा, बभनी बुर्जुग, तिलखी बढ़या के नगरिया, पिपरा राम, बांक भवानी, महुआ बाजार से हजारों की संख्या में बाबा साहब के मानने वाले लोग तमाम राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा निकाली गई। ई रिक्शा, ट्रैक्टर ट्रॉली, कार, मोटर साइकिल पर सवार होकर लोग बाबा साहब के जन्मोत्सव की रैली में शामिल हुए। औरत, बच्चे उत्साहित हो कर डीजे के धुनों पर थिरकते नजर आए। दिलीप भारती, अशर्फी लाल प्रधान प्रतिनिधि, चिक्के मिस्त्री, राम दुलारे, चंद्रिका प्रसाद, राम सूरत, पंचम प्रसाद, कौशल कुमार ने बाबा साहब के चित्र पुष्प अर्पित किए। जगह जगह जल पान की व्यवस्था थी लोग हलुआ, मिठाई का रसास्वादन करते नजर आए।
More Stories
डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान