Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedशोहदे से परेशान छात्रा ने छोड़ा स्कूल

शोहदे से परेशान छात्रा ने छोड़ा स्कूल

स्कूल:पढ़ने जाते समय रास्ते में करता है छेड़खानी परिवार जनों में दहशत

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा ने छेड़खानी से तंग आकर स्कूल जाना छोड़ दिया है।
छात्रा की मां ने बताया मेरी बेटी की उम्र 15 वर्ष की है जो 7 वीं क्लॉस की छात्रा है, हरनही के एक स्कूल में पढ़ती है। चार दिन से हमारे ही गांव का रहने वाला विशेष समुदाय का युवक नसरुद्दीन अली पुत्र मैनुद्दीन उसे रास्ते में छेड़खानी करता है, इससे तंग आकर छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया। अगर यही हाल रहा तो बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान का कोई मतलब नहीं रहेगा। पीड़िता किशोरी ने बताया कि जब मैं स्कूल जाती हूं तो लड़का हमारे आगे और पीछे घूमता है और गन्दे-गन्दे इसारे करता है साथ मे हमारा फोन नंबर मांगता है, जब मैं इसका विरोध किया तो वह धमकी देने लगा मैं 3 दिन तक डर की वजह से अपने घर वालों से यह सब बात नहीं बताई।शनिवार 11 अप्रैल को जब सारी बात अपने घर वालों को बताई तो घर वाले शिकायत लेकर लडके के घर गए तो उल्टे ही वह और उसके परिजन मिल हमारे घर वालों के साथ मारपीट करने लगे।जिसकी सूचना मैंने लिखित रूप से खजनी थाने पर दे दिया गया है।
उक्त के बारे में खजनी थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने पूछने पर बताया कि छेड़खानी जैसी बात कुछ नही है गेंहू के कटाई में आपस मे ये विवाद किए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments