भागलपुर/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर ब्लाक मे तैनात सफाई कर्मी के बाईक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे बाईक पर सवार सफाई कर्मी घायल हो गया। जिसका लोगों ने भागलपुर स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार करवाया, हालत गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचे पर मेडिकल कॉलेज के डाक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया ।स्वजनों को घटना की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया ।
मईल थानाक्षेत्र के गोहरियां गांव निवासी रविन्द्र यादव 40 साल पुत्र शरभू यादव भागलपुर ब्लाक के एकौना गांव में तैनात थे गुरुवार की रात डयूटी से ससुराल भागलपुर आ रहे थे भागलपुर चौराहे के पास मईल रोड पर अज्ञात वाहन ने उनके बाईक को ठोकर मार दी जिससे रविन्द्र यादव गंम्भीर रुप से घायल हो गये चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों और आस पास के लोगो ने प्रा.स्वा.केंद्र भागलपुर लाये डा.ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया मेडिकल कॉलेज में डाक्टर ने सफाई कर्मी को मृत घोषित कर दिया घटना की सुचना स्वजनों को मिलते ही माता बदामी देवी,पत्नी रंजना देवी दहाड़ मारकर रोने लगे।
More Stories
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
वन महोत्सव विशेष वृक्षारोपण महाअभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को छात्रों ने दी नई उड़ान
संरक्षित गौवंशों की बेहतर देखभाल के दिए निर्देश, गौशालाओं में औचक निरीक्षण