Saturday, December 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमोर सैयां भए कोतवाल डर काहे का मुहावरे को चरितार्थ कर रहे...

मोर सैयां भए कोतवाल डर काहे का मुहावरे को चरितार्थ कर रहे अपराधी

भाटपार रानी/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर मैरवा मुख्य मार्ग स्थित बनकटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बनकटिया दूबे में सलेमपुर मैरवा मुख्य मार्ग स्थित रिहायशी मकान पर अपने पति के गुजर जाने एवं दो लड़कों के निजी सेक्टर में रोजी रोजगार के सिलसिले में बाहर रह नौकरी करने के कारण अपने घर पर अकेली रह रही महिला को बिहार के सिवान जिले के मैरवा के तरफ से आ रहे एक मोटर साइकिल पर दो सवारों द्वारा लूट/छिनौति की घटना को अंजाम दिया गया है यह घटना 05/अप्रैल शनिवार को दो पहर के करीब की बताई जा रही है। घटना स्थल पर पहुंचे ग्राम प्रधान एवं पत्रकार द्वारा थाना प्रभारी बनकटा को लगातार सरकारी सीयूजी मोबाइल एवं निजी नम्बर पर काल किए जाते रहे फोन नहीं उठाने पर सक्षम पुलिस अधिकारी जन पुलिस कार्यालय देवरिया को इसकी सूचना देने के उपरांत जब ग्राम प्रधान के नंबर से डायल 112 नहीं लगा फिर एक पत्रकार के द्वारा खुद अपने ही मोबाइल से डायल 112 को इसकी सूचना मानवीयता के आधार पर दी गई है जहां 112 के पहुंचने पर घर अकेली रह रही भयभीत महिला ने अपना प्रार्थना पत्र सभी मौजूद लोगों के सामने सौंपा है। बताते चलें कि बनकटिया दूबे गाँव की महिला चन्द्रावती देवी पत्नी अमरेन्द्र दूबे से बगल के ही इंगुरी ग्राम निवासी किसी के लड़के एवं घर कि जानकारी करने के बाद एक बोतल पानी पिलाने को कहा गया था महिला घर के अंदर चली गई थी जिसे वहीं पहले से बैठे गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा बदमाशों के पानी लाने को कहने पर अकेली महिला को पानी लाने को कह दिया पुनः गांव के व्यक्ति के द्वारा कहने जब पानी ला कर महिला देने लगी ठीक उसी समय महिला से सिर पर कीड़े बैठने की बात कह लुटेरे जैसे ही महिला ने कीड़े देखने हाथ उठाए कि गले से करीब एक लाख रुपए करीब की चेन के लूट की घटना को अंजाम दे कर बड़े ही आराम से वापस बिहार के तरफ फरार हो लिया जिनकी उम्र महिला एवं अन्य प्रत्यक्ष दर्शी द्वारा करीब 25 बताई जा रही है। सूत्र बता रहे हैं आज कल बनकटा थाना के प्रभारी और संदिग्धों की यारी चर्चा में हैं जो जन जन के जुबां पर है फिर भी आला अधिकारी अनभिज्ञ कैसे हैं जो चर्चा का विषय क्षेत्र में बना हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments