April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम-एसपी ने मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने सभा स्थल, बैराज, स्विस कॉटेज, हेलीपैड आदि को देखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न जगहों पर व्यू कटर लगवाने का निर्देश दिया। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बैराज के सुचारू संचालन को लेकर जानकारी ली। सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने अवगत कराया कि बैराज का ट्रायल करके जांच कर ली गई है और बैराज सुचारू रूप से कार्य कर रहा है।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभास्थल पर ड्यूटी तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया और उन्हें आवश्यक दिशा–निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जो मजिस्ट्रेट अथवा नोडल के रूप तैनात हैं, सभा स्थल पर अनिवार्य रूप से 7:30 बजे तक पहुंच जाएं। दर्शक दीर्घा में संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए सुनिश्चित रखेंगे कि कोई आपत्तिजनक स्थिति न उत्पन्न हो। सर्कुलेशन एरिया में अनावश्यक रूप से कोई चहल-कदमी न हो।
पुलिस अधीक्षक ने भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी निर्देश को हल्का न लें। अपने ड्यूटी प्वाइंट पर समय पर उपस्थित होकर अपने मातहतों को भी ब्रीफ करें, ताकि सभी लोग अपने दायित्वों को बेहतर तरीके से पूरा करें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील बिंदुओं पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात करें।
मुख्यमंत्री द्वारा कल लगभग 148.00 करोड़ की लागत से तैयार रतनपुर स्थित रोहिन बैराज का लोकार्पण किया जाएगा। इसके अलावा उनके द्वारा लगभग
654 करोड़ की लागत की 629 परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया जाएगा। इसके अलावा उनके द्वारा 26 योजनाओं के विभिन्न लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे।
कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी,जलशक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र “दयालु” सहित जिला पंचायत अध्यक्ष व विधायकगण उपस्थित रहेंगे।