Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedखाद्य विभाग की टीम ने चलाया सर्वे अभियान लिये आठ नमून

खाद्य विभाग की टीम ने चलाया सर्वे अभियान लिये आठ नमून

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को सर्वे अभियान चलाया यह अभियान नवरात्र त्योहार को देखते हुए चलाया गया सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्रा के निर्देश पर नवरात्र को देखते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में टीम ने बेल्थरारोड व फेफना के बाजारों में सर्वे अभियान चलाया इस दौरान टीम ने मसूर के दाल रामदाना व मुंगोफली के दाना के आठ नमूने लिये टीम ने सभी खाद्य कारोबारकर्ताओ को शुद्ध सामग्री ही बिक्री करने के निर्देश दिये टीम ने बगैर पंजीकरण व रजिस्ट्रेशन के कारोबार नही करने के निर्देश दिये। टीम में राकेश कुमार, धर्मराज शुक्ला व अखिलश शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments