गेहूं क्रय से संबंधित कृषक कर सकेंगे शिकायत
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा) जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहूँ कय योजना के सुचारू संचालन, व्यवस्था प्रबन्धन, अनुश्रवण एवं प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इस हेतु मानवेन्द्र सिंह कनिष्ठ सहायक की ड्यूटी कन्ट्रोल रूम में लगायी गई है, जिनका मोबाईल नम्बर-8765756198 है। गेहूँ खरीद कन्ट्रोल रूम में शिकायत रजिस्टर बनाया गया है, जिसपर प्रतिदिन प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों को दर्ज कर उस पर तत्काल कार्यवाही करायी जायेगी एवं की गयी कार्यवाही का विवरण दर्ज किया जायेगा।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव