Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनवरात्र पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

नवरात्र पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्पर)। नवरात्र पर्व के दृष्टिगत शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य पदार्थ विक्रेताओं की जांच कर की गई सैंपलिंग में कुल 06 खाद्य सैंपल के नमूने संग्रहित किए गए। इनमें भोला किराना स्टोर गोला बाजार से मसूर दाल और हरि छोटी इलायची के नमूने शामिल हैं, जिनमें से 07 किलोग्राम हरी छोटी इलायची सीज की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹28000/- है। इसके अलावा आदित्य देवव्रत किराना स्टोर गोल बाजार से मूंगफली दाना और मसूर दाल के नमूने संग्रहित किए गए। गोरखपुर से आए मिनी डीसीएम से भी 02 नमूने विभिन्न खाद्य पदार्थ के संग्रहीत किए गए। ये सभी नमूने जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं और जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments