
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्पर)। नवरात्र पर्व के दृष्टिगत शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य पदार्थ विक्रेताओं की जांच कर की गई सैंपलिंग में कुल 06 खाद्य सैंपल के नमूने संग्रहित किए गए। इनमें भोला किराना स्टोर गोला बाजार से मसूर दाल और हरि छोटी इलायची के नमूने शामिल हैं, जिनमें से 07 किलोग्राम हरी छोटी इलायची सीज की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹28000/- है। इसके अलावा आदित्य देवव्रत किराना स्टोर गोल बाजार से मूंगफली दाना और मसूर दाल के नमूने संग्रहित किए गए। गोरखपुर से आए मिनी डीसीएम से भी 02 नमूने विभिन्न खाद्य पदार्थ के संग्रहीत किए गए। ये सभी नमूने जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं और जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में एवीबीपी का प्रदर्शन
नवागत जिलाधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने मानदेय वृद्धि को लेकर विधान परिषद सदस्य को सौंपा ज्ञापन