
बहराइच (राष्ट्र की परंम्परा)। ईद त्योहार पर प्रधान प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य लाइक अहमद ने अपने एक दर्जन साथियों के साथ जनसंपर्क कर एक दूसरे से गले मिलकर मुबारक बाद दिया।
जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि कोई भी त्यौहार हो एक दूसरे के बीच प्रेम लेकर आता है। सभी त्योहार प्रेम की डोरी है! इस अवसर पर नन्हे खा रईस साहिल नेता रियाज खान नियाज हुसैन आसिब अली सहित तमाम लोग शामिल रहे।
