Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनववर्ष के अवसर पर राष्ट्रवादी सगठनों ने सूर्य मन्दिर व सूर्य कुण्ड...

नववर्ष के अवसर पर राष्ट्रवादी सगठनों ने सूर्य मन्दिर व सूर्य कुण्ड परिसर को निर्माण कराया जाने कि बनाईं रणनीति

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय नववर्ष के अवसर पर विभिन्न राष्ट्रवादी सगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने स्थानीय डिगिहा चौराहा स्थित गायत्री चेतना केन्द्र (मैदानी बाबा) आश्रम सभागार में बैठक का आयोजन कर पौराणिक सूर्य मंदिर व सूर्य कुण्ड परिसर को आक्रांताओं व विधर्मियों के चंगुल से मुक्त करवाकर भव्य दिव्य व गौरवशाली मन्दिर बनाएं जाने का सामूहिक संकल्प लिया। संगठन प्रतिनिधियों ने बालार्क सूर्य मन्दिर स्थल मुक्त कराएं जाने को लेकर सतत जन-जागरण अभियान चलाए जाने का भी संकल्प दोहराया।सनातन व राष्ट्रवादी संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुऐ धर्माचार्य हनुमंत धाम (नगरौर) पीठाधीश्वर महंत विष्णु देवाचार्य महाराज ने कहा कि पौराणिक विश्व प्रसिद्ध बालार्क सूर्य मंदिर सनातन समाज के आस्था एवं श्रद्धा का महत्वपूर्ण स्थल है अब परिसर पर विधर्मियों व आक्रांताओं ने बाबता कर कब्जा कर उसे विदेशी लूटेरे आतताई आंतकी मसूद गाजी के कब्र का रूप देकर लूटपाट केन्द्र के रूप में विकसित कर रखा है जहां पर सनातन समाज के धार्मिक आस्थाओं व मान्यताओं का मानमर्दन किया जा रहा है जिसे अब सनातन समाज बर्दाश्त नही करेगा। पवित्र स्थल को मुक्त कराये जाने के लिये बड़ा आंदोलन किया जायेगा।महाराजा सुहेलदेव स्वाभिमान संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष राणा विजय भार शिव ने कहा कि पौराणिक बालार्क सूर्य मंदिर पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर सनातन समाज मे जन जागरण अभियान चलाएं जाने की रणनीति बनाई गई है समाज को महाराजा सुहेलदेव के गौरवशाली विजयी इतिहास से परिचय करवाकर भव्य एवं दिव्य बालार्क सूर्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जायेगा।मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने गौरवशाली सनातन संस्कृति का केन्द्र रहे बालार्क सूर्य मंदिर व सूर्य कुंड मुक्ति तथा अवैध कब्जा हटवाने को लेकर यायालयों में याचिका व परिवाद प्रस्तुतिकरण प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।समाजसेविका महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अनीता जायसवाल ने सूर्य कुंड व सूर्य मन्दिर स्थल मुक्त कराने को लेकर विशेष जनजागरण अभियान चलाएं जाने का प्रस्ताव रखा।बैठक का संचालन सनातन समाज नेता अमित नवोदयन एडवोकेट ने किया।धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी डॉ धर्मेन्द्र राजभर ने किया।आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से संघ विचारक सुशील श्रीवास्तव , विहिप नेता अजीत सिंह , आलोक शुक्ल , प्रह्लाद राय , पर्यावरण विद ओ०पी सक्सेना , हिन्दू नेता महेंद्र प्रताप सिंह सेंगर , गायत्री परिजन पण्डित जगदीश मिश्र , दुर्गेश मिश्र , गायत्री चेतना केंद्र व्यस्थापक आर पी एन श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments