
बैंक की ओर से इलाज एवं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक सौरभ द्विवेदी बरेली जाते समय ट्रेन से गिरकर घायल हो गए। जीएम सौरभ द्विवेदी ने निलंबित शाखा प्रबंधक सतीश चंद्र वर्मा का लखनऊ जाकर हाल जाना। जबकिं प्रबंधक सतीश की हालत में सुधार बताया गया है। जीएम ने उनके परिवार और उनसे वार्ता कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बता दें कि 22 मार्च को बरेली जाते समय निलंबित प्रबंधक सतीश चंद्र वर्मा घायल हो गए थे। उनको राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां से हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया था। रविवार को जीएम सौरभ द्विवेदी, डीजीएम राजेश कुशवाहा, प्रबंधक ददरौल अमित मिश्रा, सचिव राजीव सिंह के साथ लखनऊ पहुंचे। जीएम ने बताया कि सतीश वर्मा की हालत में सुधार है। बैंक की ओर से उनका इलाज एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, और परिवार को आश्वत किया गया कि हर जरूरत पूरी की जाएगी।
More Stories
पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में एवीबीपी का प्रदर्शन
नवागत जिलाधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने मानदेय वृद्धि को लेकर विधान परिषद सदस्य को सौंपा ज्ञापन