
रवि कुमार को मनोनीत किए जाने से कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी गई
पताही/मोतिहारी (राष्ट्र की परम्परा)। कानू विकास संघ के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष भारत प्रसाद कानू एवं जिला अध्यक्ष डॉक्टर ओमप्रकाश गुप्ता ने प्रखंड युवा अध्यक्ष पद पर, पताही प्रखंड के नोनफरवा गांव निवासी राजदेव साह के पुत्र रवि कुमार को प्रमाण पत्र देकर मनोनीत किया है। प्रखंड यूवा अध्यक्ष बनने के बाद रवि ने बताया कि उनके प्रति जो विश्वास कानु विकास संघ ने जताया है, वो इससे ज्यादा करेंगे व पताही प्रखंड क्षेत्र में कानु विकास संघ को मजबूत करेंगे। बधाई देने वालों में कानू विकास संघ, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामकुमार साह, अनिल कु. गुप्ता, सुमित कुमार मोदीलाल साह, श्याम कुमार आदि शामिल थे।
More Stories
राजगीर रोपवे 19 अगस्त को रहेगा बंद, 20 अगस्त से फिर शुरू हो सकती है सेवा
जमीन विवाद में किसान की गला रेतकर हत्या, पत्नी और दामाद पर आरोप
“दो बच्चों को छोड़ मां ने तोड़ा सांसों का रिश्ता, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी नजरें”