
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
यूपी में भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होने पर उत्सव के 8 वर्ष कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा किसान मोर्चा देवरिया द्वारा आयोजित गांव चलो अभियान के पहले दिन, किसान मोर्चा पदाधिकारियो ने देवरिया विधानसभा के कोल्हुआ गांव में किसान परिवारों में सम्पर्क कर सरकार की उपलब्धियों की पुस्तिका वितरित किया।
इस अवसर पर उपस्थित किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि 8 वर्षो में सरकार की, किसान कल्याणकारी योजनाओं के कारण उत्तरप्रदेश कृषि क्षेत्र में नई ऊंचाई पर पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में 2017 से पहले किसान आत्महत्या कर रहे थे, 2017 में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने इस स्थिति को बदला और 2017 में कैबिनेट की पहली बैठक में 36 हजार करोड़ रुपये की लागत से लघु और सीमांत किसानों की कर्ज माफी की गई।
इस अवसर पर सुमन्त चतूर्वेदी, विपिन सिंह, किशन शर्मा, हेमन्त तिवारी सुब्रत सिंह, राजन धर द्विवेदी, विवेकानंद सिंह, अमरेंद्र सिंह, मेहदी हसन, सुधांशु, सुशील चतूर्वेदी उपस्थित रहे।
More Stories
बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 237 परीक्षार्थी शामिल, केंद्रों पर रही सख्त निगरानी
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का भावात्मक संदेश,भोलेनाथ की शरण में गई थी, इनके दर्शन रास्ते मे…
सर्पदंश से 16 वर्षीय किशोर की मौत, गांव में शोक की लहर