Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedराष्ट्रीयकुर्ला कुरेश नगर का जर्जर धोखादायक इमारत दे रहा हादसो को निमंत्रण

कुर्ला कुरेश नगर का जर्जर धोखादायक इमारत दे रहा हादसो को निमंत्रण

एल विभाग मनपा प्रशासन गंभीर नही कभी भी हो सकता हादसा व बेगुनाह लोगो के जान माल का नुकसान,

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )कुर्ला पूर्व प्रभाग -171 कुरेशी नगर मे आए दिन जर्जर धोखादायक इमारतो का गिरने की खबर आती रहती है जिसमे निर्दोष बेगुनाह लोगो की मारे जाने की खबर भी आती है .इसी बीच कुरेशी नगर ताज हॉटेल के ऊपर रफीक शेख बिल्डिंग (ए ) फिरदोस हॉटेल के बगल मे ग्रीन बॉम्बे स्कूल के सामने मेन रोड पर छोटे – छोटे छात्र जो हर रोज अपने घर से स्कूल जाते समय जान जोखिम मे डालकर जाते है। और यह इमारत अंदर से पुरी तरह से खोखली हो चुकी है और यह जानते हुए भी की यह इमारत कभी भी भरभरा कर गिर सकती है इसके बावजुद इस इमारत मे अनेको रहिवासी अपनी जान जोखिम मे डालकर रह रहे है।
एल विभाग मनपा प्रशासन में इच्छाशक्ति का अभाव है। कोई हादसा होने के बाद ही सरकार और प्रशासन हरकत में आता है। बारिश अब समीप आने वाला है। तेज धमाकेदार बारिश से इस इमारत में जनहानि हो सकती हैं। और यह इमारत अचानक गिर जाए तो बच्चो के साथ साथ राहगीरों की जान भी ले सकती हैं। वैसे अब तक एल विभाग मनपा प्रशासन ने इस धोखादायक जर्जर इमारत पर नोटिस भी नही जारी किए हैं,जो की बेहद चिंता का विषय है। कायदे से देखा जाए तो ऐसी इमारत को जमींदोज करके मरम्मत की जरुरत है। अन्यथा कोई गंभीर हादसा हो सकता है। कुर्ला के कुरेशी नगर के बीच बाजार में यह जर्जर धोखादायक इमारत ऐसी हैं, जो कभी भी आगामी दिनों में मुसलाधार बरसात मे कहर बरपा सकती है। मगर सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार इस धोखादायक जर्जर इमारत को अब तक नोटिस भी नही जारी किया गया है और इस इमारत के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।
अब सवाल यह है की क्या एल विभाग मनपा प्रशासन इस गंभीर विषय को संज्ञान मे लेकर तुरंत नोटीस चस्पा कर बिजली पानी की का कनेक्शन काटकर आम जनमानस के साथ होने वाले हादसे रोकेगी या इनके जीवन के साथ खिलवाड़ करेगी यह तो आने वाला समय ही बतायेगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments