
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। सेंट्रल रेलवे कॉन्ट्रेक्ट लेबर संघ (सीआरसीएलएस) की नवनिर्वाचित कमेटी को रजिस्ट्रार ने मंजूरी दे दी है। सीआरसीएलएस का चुनाव 19 मार्च 2025 को संपन्न हुआ, जिसमें वाय.पी.शर्मा अध्यक्ष तथा प्रदीप पांडेय कार्यकारी अध्यक्ष, अमित भटनागर महामंत्री व कोषाध्यक्ष इंद्रनील जैतपाल चुने गए। सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक बुधवार को सीआरसीएलएस के रजिस्टर्ड कार्यालय प्लेटफॉर्म एक के बगल ठाणे में संपन्न हुई। इस तरह की जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से महामंत्री अमित भटनागर ने दी।
More Stories
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक
9वीं मोहर्रम को भिंडी बाजार में शिया समुदाय का जुलूस