
जी एम एकेडमी के सीनियर विंग का घोषित हुआ रिजल्ट, प्रसन्नचित्त नजर आए बच्चे एवं अभिभावक
जी एम एकेडमी समुचित शिक्षा सर्वोत्कृष्ट केंद्र- डॉ ओमप्रकाश शुक्ल
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सलेमपुर की उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव,पी.जी.कालेज आश्रम बरहज के पूर्व विभागाध्यक्ष भूगोल डॉ. ओमप्रकाश शुक्ल, विद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र एवं प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के चेयरमैन द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को तथा प्रधानाचार्य द्वारा अन्य सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

इसके ठीक बाद मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथि द्वारा कक्षा छठवीं से नौवीं और ग्यारहवीं तक के प्रत्येक कक्षा के प्रथम स्थान का शिल्ड व अंक पत्र क्रमशः हिमांशु सिंह, पियूष कुमार, वैष्णवी, अंकित, विवेकानंद, कृष, दिव्यांश, आदर्श, शुभम, स्वरित, संदेश, दिव्या, अदिती एवं आदित्य को द्वितीय स्थान का शिल्ड व अंक पत्र समीक्षा, यशवर्द्धन, श्रेया, शिवांग, यश, अनन्या, यथार्थ, दिव्यांशी, गौरव, रीया, खुशी, स्नेहा, अनन्या, अकांक्षा तथा तृतीय स्थान का शिल्ड व अंक पत्र संजना, गौरव, श्रेयांस, दिव्यांश, आदर्श, त्रिशा, उमा, अभिनव, आर्यन, यशस्वी, रीतिका, आंचल, रोशनी, और खुशबू को दिया गया।

विद्यालय में सत्र 2024-25 में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हिमांशु सिंह को स्टूडेंट ऑफ द ईयर एवं आकृति पांडेय के पिता अंजनी पांडेय को बेस्ट पैरेंट्स के अवार्ड से सम्मानित किया गया। हिंदी और अंग्रेजी के सुलेखन के साथ ही सामान्य ज्ञान और गणित प्रतियोगिता में प्रत्येक कक्षा के सभी मेधावियों को तथा शत् शत् उपस्थित वाले सभी कैंडिडेट्स को प्रमाणपत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के बीच बीच में दिव्या, अकांक्षा, संस्कृति, आयुष कुमार आदि के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी खूब सराहना हुई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने बच्चों को अपने जीवन में सफल होने के अनेकों टिप्स सुझाए तथा सभी छात्र-छात्राओं को सलाह देते हुए कहा कि पुस्तकीय ज्ञान का जीवन में सदुपयोग करना ही समुचित शिक्षा का लक्ष्य होता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि डॉ. ओमप्रकाश शुक्ल ने कहा कि जी.एम.एकेडमी समुचित शिक्षा का सर्वोत्कृष्ट केन्द्र है, और यही इस विद्यालय की विशेष पहचान है। मैं विद्यालय प्रबंधन के ऐसी कोशिश की भूरि भूरि प्रशंसा करता हूं।
डॉ. श्री प्रकाश मिश्र ने सभी बच्चों के मंगलमय जीवन की कामना के साथ सभी अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम को विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने बच्चों की सफलता पर प्रकाश डाला और उनकी सराहना की। निदेशिका डॉ० संभावना मिश्रा ने बच्चों के उज्ज्वलतम भविष्य पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक और कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अपर्णा, अनन्या, अरमान के अलावा आशुतोष तिवारी एवं सुनील गुप्ता ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय का हाल खचाखच भरा रहा।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम