April 24, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

देवरिया क्रिकेट लीग में मझौली राज विजयी

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एवं देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के नेतृत्व में बीआरडी बीड़ी कालेज आश्रम में खेले जा रहे लीग मैच मे सोमवार को लायंस डेन क्रिकेट अकादमी को हराकर मझौली राज विजयी रहा।
बताते चलें कि देवरिया क्रिकेट लीग मैच के तहत सोमवार को दो मैच खेले गए,जिसमे पहला मैच देवरिया के रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में, लायंस डेन क्रिकेट एकेडमी मझौली राज और कमला क्रिकेट एकेडमी देवरिया के बीच खेला गया। जिसमें लायंस डेन क्रिकेट एकेडमी मझौली राज ने 37 रनों से जीत हासिल की। वही दूसरा मैच बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज के ग्राउंड पर तारकेश्वर क्रिकेट एकेडमी और सहोदरा देवी क्रिकेट एकेडमी सलेमपुर ब्लू के बीच खेला गया, जिसमें तारकेश्वर क्रिकेट एकेडमी 296 रनों से विजय हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया।
देवरिया के रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार के पहले लीग मैच में लायंस डेन क्रिकेट अकादमी मझौली राज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 134 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसमें फजल इमाम ने 62, मोहम्मद अयाज ने 19, मो.साहिल अली ने 18 तथा अभिनव शर्मा ने 10 रनों का योगदान दिया। कमला क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए देवांश शुक्ला ने 3, विकास – अमर्त्य एवं आदित्य कुमार सिंह ने क्रमशः 2 – 2 तथा सुगंध पाण्डेय ने एक विकेट प्राप्त किया।
135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कमला क्रिकेट एकेडमी 26 ओवर में 97 रनों पर अलाउड हो, जिसमें अमर्त्य ने 36, रौनक यादव ने 23 तथा देवांश शुक्ला ने 10 रनों का योगदान दिया। मझौली राज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद अयाज ने 5, रितिक ने 3 तथा गरिमा एवं मोहम्मद साहिल अली ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले मझौली राज के मोहम्मद अयाज को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
जबकिं दूसरा मैच बीआरडीबी डी पी जी कॉलेज आश्रम बरहज के मैदान में तारकेश्वर क्रिकेट एकेडमी और सहोदर देवी क्रिकेट एकेडमी सलेमपुर ब्लू के बीच खेला गया, तारकेश्वर क्रिकेट एकेडमी बरहज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 396 रन बनाएं, जिसमें सौरभ राजभर एवं शुभम यादव ने 117 – 117, सोनू जायसवाल ने 69 तथा आलोक यादव ने 37 रनों का योगदान दिया। सलेमपुर ब्लू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ईशान वर्मा ने दो तथा श्याम यादव ने 1 विकेट प्राप्त किया।
397 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहोदरा देवी क्रिकेट एकेडमी सलेमपुर ब्लू 30.2 ओवर में मात्र 100 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसमें श्याम यादव ने 17 तथा आर्यन यादव ने 11 रनों का योगदान दिया, इनके अलावा अन्य किसी बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा भी प्राप्त नही कर सका । तारकेश्वर क्रिकेट एकेडमी बरहज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राहुल पटेल एवं अरविंद निषाद ने 3-3, आराध्या निगम मिल्की ने 2 तथा अभिराज वर्मा ने एक विकेट चटकाने में सफलता हासिल की।
मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तारकेश्वर क्रिकेट एकेडमी के सौरभ राजभर को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया।
मैच के दौरान देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष/प्रभारी सचिव नागेन्द्र त्रिपाठी, वरिष्ठ संयुक्त सचिव कलाम खान, क्रिकेट कोच शाने हबीब, तारकेश्वर साहनी, पवन कुमार, शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।