बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। कठौड़ा गांव में रविवार के दिन लगभग 1 बजे भूषा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी से एक एकड़ गेंहू की फसल जल कर राख हो गईं। कठौड़ा गांव निवासी शिवबचन पटेल पुत्र धनेश्वर पटेल के खेत के बगल में बृजनाथ राय के खेत मे भूषा बन रहा था कि मशीन से निकली चिंगारी से आग पकड़ लिया जिससे बगल के किसान शिवबचन के खेत में आग पकड़ लिया आग की लपटें व शोर सुन पहुचे लोगो ने बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक शिवबचन का गेहू जलकर राख हो गया सूचना पर हल्का लेखपाल पहुच कर छति आकलन कर तहसील में भेज दिया
More Stories
थाना सुरौली का पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश
किराए के मकान में बुजुर्ग दंपति का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी