Saturday, November 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी से लगी आग

भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी से लगी आग

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। कठौड़ा गांव में रविवार के दिन लगभग 1 बजे भूषा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी से एक एकड़ गेंहू की फसल जल कर राख हो गईं। कठौड़ा गांव निवासी शिवबचन पटेल पुत्र धनेश्वर पटेल के खेत के बगल में बृजनाथ राय के खेत मे भूषा बन रहा था कि मशीन से निकली चिंगारी से आग पकड़ लिया जिससे बगल के किसान शिवबचन के खेत में आग पकड़ लिया आग की लपटें व शोर सुन पहुचे लोगो ने बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक शिवबचन का गेहू जलकर राख हो गया सूचना पर हल्का लेखपाल पहुच कर छति आकलन कर तहसील में भेज दिया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments