July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी से लगी आग

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। कठौड़ा गांव में रविवार के दिन लगभग 1 बजे भूषा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी से एक एकड़ गेंहू की फसल जल कर राख हो गईं। कठौड़ा गांव निवासी शिवबचन पटेल पुत्र धनेश्वर पटेल के खेत के बगल में बृजनाथ राय के खेत मे भूषा बन रहा था कि मशीन से निकली चिंगारी से आग पकड़ लिया जिससे बगल के किसान शिवबचन के खेत में आग पकड़ लिया आग की लपटें व शोर सुन पहुचे लोगो ने बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक शिवबचन का गेहू जलकर राख हो गया सूचना पर हल्का लेखपाल पहुच कर छति आकलन कर तहसील में भेज दिया