July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शराबियों के साथ हंगामा करने वाले सफाई कर्मचारी के निलंबन की कार्रवाई

खजनी/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
बीते दिनों ब्लॉक मुख्यालय में सहायक विकास अधिकारी राजीव दूबे के कार्यालय में अपने दो साथियों के साथ शराब पी कर पहुंचे तथा अपशब्दों की बौछार करते हुए हंगामा करने वाले पंचायत राज विभाग के सफाई कर्मचारी रामानंद के द्वारा कार्यालय पर पहुंच कर अनुशासन हीनता करने के मामले को खण्ड विकास अधिकारी रमेश शुक्ल ने बेहद गंभीरता से लेते हुए, जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेजकर सफाईकर्मी के निलंबन की मांग की है।
बीडीओ रमेश शुक्ल ने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के सफाई कर्मी को निलंबित करने के लिए पत्र भेज दिया गया है।