गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी नाबालिग लड़की से रेप के वांछित आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार वांछित आरोपी युवक थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की को बीते 11 जनवरी 2025 को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर खजनी पुलिस ने, मुकदमा अपराध संख्या 12/2025 के तहत अभियुक्त विनय चौहान पुत्र त्रिलोकी चौहान (19 वर्ष) निवासी ग्राम कटयां सुरैनी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 137(2), 87 के तहत केस दर्ज कर वांछित की तलाश में जुट गई थी।
थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह के नेतृत्व में एसआई सत्यदेव ने कांस्टेबल बृजेश यादव और अरविंद यादव के साथ आरोपी युवक को रामपुर मोड़ कोटियाडांड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत