Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorized2 शराब तस्कर गिरफ्तार कब्जे से 425 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

2 शराब तस्कर गिरफ्तार कब्जे से 425 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

शराब तस्करी के मामले में बलिया लम्बे समय से हिट लिस्ट में है बिहार का बार्डर होने और बिहार में शराब तस्करी पर पाबंदी शराब तस्करी का बड़ा कारण माना जाता है ताजा मामला एसओजी व सर्विलांस टीम बलिया के साथ ही थाना बैरिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब तस्करी बड़ी सफलता पाई है पुलिस ने 2 शराब तस्कर गिरफ्तार कर कब्जे से 425 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है बलिया एसपी ओमवीर सिंह के निर्देश पर लगातार शराब तस्करी पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है, वाहन चेकिंग और भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर बैरिया थाना अंतर्गत माँझी पुल के पहले एक पिकअप को पकड़ा जिसमे पुलिस ने मंजीत वर्मा पुत्र राजेश वर्मा सा0 सिंहाचौर थाना गड़वार बलिया और अमरजीत कुमार सिंह पुत्र चन्द्रहास सिंह सा0 भवन टोला जयप्रकाश नगर थाना बैरिया बलिया को रात्रि में हिरासत में ले लिया दोनो पकड़े गए तस्करों पर पूर्व के कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है.
पिकअप की तलाशी ली गयी तो पिकअप अशोक लेलैण्ड वाहन संख्या UP 60 BT 8938 पर लदी हुई 425 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 , 8 P.M अंग्रेजी शराब (कुल 3672 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसके क्रम में थाना स्थानीय पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments