Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित सप्तदिवसीय विशेष शिविर का तीसरा दिवस...

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित सप्तदिवसीय विशेष शिविर का तीसरा दिवस संपन्न

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय, गोरखपुर विश्वविद्यालय के सप्तदिवसीय विशेष शिविर का आयोजन गार्गी इकाई, निवेदिता इकाई एवं अहिल्याबाई इकाई द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। शिविर के तीसरे दिन पर्यावरण संरक्षण- विकसित भारत की चुनौतियां शीर्षक पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता का अवलोकन एवं मूल्यांकन डॉ. अनम तनवीर द्वारा किया गया है एवं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय परिणाम की घोषणा की गई। इसी क्रम में नशा मुक्त भारत एवं टीबी उन्मूलन जागरूकता अभियान का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें तीनों ही इकाइयों के लगभग 128 स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने अपने सक्रिय प्रतिभागिता निभाई।
संपूर्ण कार्यक्रम में गार्गी इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमन कनौजिया, निवेदिता इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वंदना अहिरवार एवं अहिल्याबाई इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नूपुर सिंह की उपस्थिति बनी। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेविकाओं एवं सेवकों के बीच अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments