
भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बरहज तहसील क्षेत्र के पत्रकारों की बैठक भलुअनी नगर पंचायत के शांडिल्य मिशन स्कूल के परिसर में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 23 मार्च को आयोजित होने वाले तहसील पत्रकार सम्मेलन की तैयारी हेतु विचार विमर्श हुआ। और सभी पत्रकारों से तन मन धन से जुट जाने की अपील की गई।तहसील अध्यक्ष सिंहासन यादव ने कार्यक्रम पर प्रकाश डाला तथा कहा की सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पत्रकारों को जिम्मेदारियां सौंप दी जाए और सम्मेलन की जिम्मेदारियां आधा दर्जन पत्रकारों को सौंपी गई । मण्डल उपाध्यक्ष नागेंद्र नाथ शर्मा और जिला महासचिव प्रेमचंद्र मिश्र ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया तथा कार्यक्रम के सफल संरक्षण हेतु अतिथियों का चयन एवं अन्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया । इसी क्रम में बैठक में उपस्थित गंगा प्रसाद पाण्डेय,सुरेश पाण्डेय,विनोद कुमार सिंह, संजय प्रजापति श्रवण कुमार गुप्ता,महामंत्री पवन सिंह, जितेन्द्र यादव,अमरनाथ उपाध्याय,रमेश चंद्र यादव, प्रमोद कुमार, उदय प्रताप आदि ने अपने विचार रखें।
बैठक का सफल संचालन पवन सिंह ने किया। बैठक में अन्य तमाम पत्रकार भी उपस्थित रहे।
