
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। परसामलिक थाना क्षेत्र के सेखुआनी चौराहे से पश्चिम नौतनवां-ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर बघेला नाला पुल के पास सड़क के बीचों-बीच एक गिद्ध बैठा दिखाई दिया। इसे देखकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने गिद्ध को हटाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी जगह से नहीं हटा। बड़ी मशक्कत के बाद उसे सड़क से किनारे किया गया, जिससे आवागमन सुचारू हुआ।
गिद्ध के इस तरह सड़क पर बैठे रहने और पास जाने पर न उड़ने से लोगों में कौतुहल बना रहा। कुछ ने उसे बीमार बताया तो कुछ ने बुढ़ापा का कारण माना। इस सन्दर्भ मे उत्तरी चौक रेंज के वन चौकी घोड़हवां के फॉरेस्टर जितेंद्र गौड़ ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर रवाना हो गई है।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’