
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के सम्बन्ध लान में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव ” मिशन शक्ति मेला ” कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बताते चलें कि जनपद स्थित सम्बन्ध लॉन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हमारा आंगन हमारे बच्चे “मिशन शक्ति मेला” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमे जिले के सरकारी विद्यालयों के टॉपर छात्र/छात्राओं को मेडल तथा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अलका सिंह (अध्यक्ष न.पा.प.देवरिया), श्वेता जायसवाल (अध्यक्ष न.पा.प.गौरा बरहज), स्वप्नेश प्रकाश मंगलम(जिला समन्यवक प्रशिक्षण),डा आलोक पाण्डेय(जिला समन्यवक), अखिलेन्द्र शाही(जिला रेडक्रास कोआर्डिनेटर), शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारीगणो सहित छात्र/छात्रायें व अभिभावकगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता शालिनी श्रीवास्तव(जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया) ने की।
More Stories
लक्ष्य का मात्र 3.41% पौध उठान, अधिकांश विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
वन महोत्सव विशेष वृक्षारोपण महाअभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को छात्रों ने दी नई उड़ान