
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशन में तथा जनपद न्यायाधीश महेन्द्र प्रसाद चौधरी एवं नोडल आफिसर कृष्ण कुमार-पंचम के नेतृत्व मे द्वितीय शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ।
इस आयोजन में कुल 25766 मामलों का निस्तारण किया गया, जिसमें बैंकों और फाइनेंस कंपनियों द्वारा 4,52,52,985 रुपये की ऋण वसूली की गई। इसके अलावा, न्यायालयों में 1,90,870 रुपये का अर्थदंड और 1,29,90,000 रुपये का मोटर दुर्घटना प्रतिकर दिया गया।
इसी प्रकार समस्त प्रशासनिक विभागों में 23448 मामलों का निस्तारण किया गया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय नासिर अहमद की कोर्ट में कुल 17 पारिवारिक मामलों का निस्तारण किया गया।
पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण विश्वनाथ की कोर्ट में 51 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल 1,29,90,000/- रुपये का प्रतिकर दिलाया गया।
अपर जिला जज-प्रथम रमेश दूबे की कोर्ट में कुल 329 मामलों का निस्तारण करते हुए 20,000/- रुपये का अर्थदंड वसूल किया गया।

स्पेशल जज एस0सी0एस0टी0 भूपेंद्र राय की कोर्ट में 19 मामलों का निस्तारण किया गया।
स्पेशल जज पॉक्सो एवं नोडल अधिकारी लोक अदालत कृष्ण कुमार-पंचम की कोर्ट में 04 मामलों का निस्तारण किया गया।
सिविल जज जू0डि0 मिमोह यादव द्वारा कुल 883 मामलों का निस्तारण करते हुए 1,32,770/- रुपये का अर्थदंड वसूल किया गया।
ग्राम न्यायालय मेंहदावल में न्यायाधिकारी प्रभात कुमार दूबे द्वारा कुल 410 मामलों का निस्तारण करते हुए 7,600/- रुपये का अर्थदंड वसूल किया गया।
अतिरिक्त सीविल जज जू0डि0 एवं प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड अशोक कुमार कसौधन के प्रभार में 6 मामलें का निस्तारण करते हुए 5500/- रुपये का अर्थदंड वसूल किया गया।
स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष इश्तियाक अली के कोर्ट में कुल 05 मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज महेन्द्र कुमार सिंह, बार के पदाधिकारी विरेन्द्र मिश्रा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राकेश बिहारी शुक्ल, डीजीसी विशाल श्रीवास्तव, एलएडीसीएस चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव, अनिल विश्वकर्मा, देवकी नन्दन पटेल, रामभवन पटेल, सुनीता गुप्ता सहित तमाम वादकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस धूमधाम से मनाया गया
डीएम ने की विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव मनाया गया