Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआलमाइटी का छात्र अमन अहमद  इंस्पायर अवार्ड में चयनित

आलमाइटी का छात्र अमन अहमद  इंस्पायर अवार्ड में चयनित

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। आलमाइटी पब्लिक इण्टर कालेज बृजमनगंज के छात्र अमन अहमद का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। सौरहा निवासी अमन अहमद पुत्र मुश्ताक अहमद का चयन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड-2024 के लिए हुआ है। अमन अहमद ने आपातकालीन स्थिति में ट्रेन के वाशरूम के टंकी का पानी उपयोग कर ट्रेन में लगी आग को बुझाने के लिए ट्रेन फायर प्रोटेक्टर माडल प्रस्तुत किया था।जिसे जनपद के निर्णायक मण्डल ने चयनित किया है। जनपद स्तर पर चयनित छात्र को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 10 हजार रुपये प्रदान किया गया है।अमन अहमद अब मण्डल स्तर पर प्रतिभाग करेगा। चयनित छात्र को बधाई देते हुए विद्यालय के प्रबंधक  महमूद आलम ने कहा कि यदि आप दृढ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय के अनुशासन एवं  शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का परिणाम है।गुणवत्ता परख शिक्षा देने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में छिपी प्रतिभा को निखारना ही हमारी संस्था का उद्देश्य रहा है। इस दौरान प्रधानाचार्य सुनील कुमार, शबी अहमद, दुर्गेश यादव,मो. फारूक सिद्दीकी, अंगद प्रसाद, पी.एस.चौहान, अखिलेश यादव,एम.ए. लारी,अशोक कुमार, श्रवण कुमार, मुकेश कुमार मिश्रा,बृजेश कुमार,अभिषेक कुमार,मनीष कुमार, हमीदा बेगम,बलराम यादव, एम.ए. सिद्दीकी, सीताराम चौहान, विनय पाण्डेय, अमित यादव, बृजभान यादव,राजीव चौरसिया, राकेश सहानी, उर्मिला, मुस्कान गुप्ता,सोनाली  जायसवाल,अनीता सहानी,अनुराधा सिंह, समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बधाईयां दी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments