July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

व्यक्तित्व के समग्र विकास का सशक्त माध्यम है एनएसएस- अनिरुद्ध सिंह चौहान

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज, सिविल लाइन के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर का शुभारंभ कालेज के दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार में गुरुवार को हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि के जिले के बांसगांव विकास खंड के खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान एवं अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह ने किया। स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनिरुद्ध सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे कार्यक्रम सेवा व त्याग की भावना का विकास करते है। यह युवाओं को समाज व राष्ट्र को उन्नति की ओर ले जाने हेतु एक नई दिशा प्रदान करते है। इस प्रकार के कार्यक्रम सामुदायिक सेवा के माध्यम से राष्ट्र की सेवा करने हेतु युवाओं को तैयार करती है। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर ओम प्रकश सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य के रेखंकित करते हुए कहा कि गांधी जी के सिद्धांतों से प्रेरित हो कर श्रम की गरिमा को स्थापित करने के साथ-साथ विद्यर्थियों के व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का प्रादुर्भाव हुआ।राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य ” मैं नही पहले तुम “ यह सिखाता है कि हम स्वयं से पहले समाज व राष्ट्र का ध्यान रखे। यही बात हमारी प्राचीन परंपरा तेन त्यक्तेन भुंजीथा के माध्यम से कही गयी है।
प्रोफेसर परीक्षित सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना कम्फर्ट जोन से बाहर आने का अवसर प्रदान करता है जिससे विद्यर्थियों का व्यक्तित्व निखार कर सामने आता है।
शिविर की प्रस्ताविकी कार्यकम अधिकारी सहायक आचार्य जितेन्द्र कुमार पांडेय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी पीयूष सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर निधि राय ने किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व महापुरुषों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि से हुआ। तत्पश्चात रास्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों ने सरस्वती बन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य व आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ के प्रभारी व वरिष्ट आचार्य प्रो. परीक्षित सिंह के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप यादव व चारो इकाईयों के स्वयंसेवक-स्वंयसेविका आकृति,अल्का, शिखा अनुराग मिश्र, अनुपम कुशवाहा, रणविजय सिंह, कार्तिकेय मिश्रा, रुबिका कुमारी, अन्नू पाण्डेय,सलोनी व अल्का कुमारी आदि उपस्थित रहीं।

You may have missed