July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फरार गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लार/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) लार पुलिस की नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार किए जा रहे कार्यवाही से क्षेत्र के तस्करों में भय व्याप्त हो चुका है लार पुलिस लगातार अवैधरूप से बिहार ले जाने वाली शराब तो पकड़ ही रही है साथ ही अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही कर रही है । इसी क्रम में काफी दिनों से गाजा तस्करी में वांछित चल रहे एक आरोपी को लार पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।बीते 24 अगस्त 2024 को लार थाना क्षेत्र के सुतावर तिराहे के समीप जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने 6 किलो 350 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया था।गांजा के साथ पकड़े गए तस्कर की पहचान विक्की गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता निवासी कस्बा मीरगंज थाना थावे जिला गोपालगंज के रूप में हुई थी। जिसके विरुद्ध मुक़दमा दर्ज करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था।पुलिस की जांच में मोबाइल नंबर के आधार पर एक और अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया। जिसके बाद से आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी थी।बुधवार को उपनिरीक्षक गोविंद सिंह अपने टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे।तभी मुखबिर ने सूचना दिया की वांछित चल रहा अभियुक्त सुतावर मोड़ पर है, जो बिहार जाने की फिराक में है। पुलिस मौके पर पहुंच वांछित अभियुक्त मिश्रा पुत्र राजेंद्र प्रसाद ग्राम मंगरही थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली को सुतावर मोड़ से गिरफ्तार कर उसे मेडिकल परीक्षण के बाद जेल भेज दिया।