
कौशांबी(राष्ट्र की परम्परा)। यूपी एसटीएफ व पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई में पंजाब के अमृतसर के रहने वाले बब्बर खालसा से जुड़े आतंकी लाजर मसीह को कौशांबी से गिरफ्तार किया है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मन मॉड्यूल को चला रहे स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी का करीबी है पकड़ा गया लाजर मसीह। ये आतंकी 24 सितंबर 2024 से पंजाब पुलिस की अभिरक्षा से फरार चल रहा था। पकड़े गए बाबर खालसा इंटरनेशनल आतंकी के पास से 3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, 7.62 एमएम की रसियन पिस्टल,13 जिंदा कारतूस और विस्फोटक हुए बरामद। आरोपी के पास से गाजियाबाद का आधार कार्ड भी मिला। यूपी के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने इस आतंकी की गिरफ्तारी पर एसटीएफ की तारीफ की है। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी कहा कि यूपी में कानून का राज है, अपराधी या आतंकी ज्यादा दिन छिपकर नहीं रह सकते।
More Stories
किराए के मकान में बुजुर्ग दंपति का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
विश्व जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
असलहे के बल पर 42 हजार रुपया, मोबाइल व लैपटाप लूटकर