
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)l होली और रमजान के त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए मऊ में जिला शांति समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने बताया कि जनपद में 1268 स्थलों पर होलिका दहन किया जाएगा और त्यौहार के दौरान पुलिस पर्याप्त संख्या में मौजूद रहेगी।उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को सीधे जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा और जुलूस में शराब पीकर चलने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया कि होली त्यौहार के दौरान साफ-सफाई, पानी आदि की व्यवस्था पूर्ण रूप से रहेगी। मौलाना इस्तेखार और मौलाना खुर्शीद ने कहा कि होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत पाना तथा आपसी भाईचारे का त्यौहार है।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की