July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

झपट्टा मारकर ई रिक्शा में बैठी महिला के गले से सोने की चेन छीनी

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

बलिया बांसडीह मार्ग पर थाना क्षेत्र के टकरसन गांव के समीप सोमवार को बाइक सवार उचक्कों ने झपट्टा मारकर ई रिक्शा में बैठी महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और भाग निकले। घटना के बाद महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की लेकिन चेन छीनने वालों का कुछ पता नही चला। शीतल दवनी निवासी महिला प्रमिला देवी अपने पति कालिका गुप्ता के साथ बलिया से ई रिक्शा में बैठकर अपने गांव आ रहीं थी। इसी दौरान टकरसन के समीप गमछे से मुंह बांधकर आये दो बाइक सवारों ने अचानक ई रिक्शा में बैठी महिला के गले पर झपट्टा मारकर उनकी बीस ग्राम की सोने की चेन छीन ली ,उसमें पांच ग्राम का लाकेट भी लगा था। चेन छीनकर चोर वहां से भाग निकले और महिला शोर मचाते रह गयी। घटना के कुछ देर बाद महिला ने थाने जाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद हल्के के सिपाहियों ने मौके पर जाकर घटना के बारे में छानबीन की। मामले में पुलिस घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज आदि निकाल कर बाइक सवार झपट्टा मार युवकों की पहचान करने के प्रयास में जुटी है। दिनदहाड़े सड़क पर हुई इस घटना से क्षेत्र में हलचल मच गयी। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय पाल ने बताया कि पीड़ित की निशानदेही पर घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालकर उचक्कों की पहचान करने का प्रयास किये जा रहें हैं।