
बलिया( राष्ट्र की परम्परा) भीमपुरा थाना क्षेत्र के कुशहां रसीदपुर गांव में दुर्गा मंदिर से चोरों ने दीपावली की पूर्व रात्रि को मन्दिर के दो तालों को तोड़कर दुर्गा प्रतिमा पर पहनाये गए चांदी के मुकुट और सोने की बिंदिया चुरा ले गए। सुबह लोगों ने देखा तो मंदिर का गेट खुला हुआ था ताला टूटा हुआ मिला। दुर्गा मां की प्रतिमा पर पहनाये गए मुकुट और सोने की बिंदिया नहीं थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था चोरी के पहले चांदी के मुकुट और सोने की बिंदिया से सजी मां दुर्गा की प्रतिमा क्षेत्र के कुशहां रसीदपुर गांव में मां दुर्गा का मंदिर है। जिसमें भक्तों द्वारा दुर्गा जी की प्रतिमा पर चांदी की मुकुट और माथे पर सोने की बिंदिया पहनाई गयी थी। सुरक्षा की दृष्टि से लोगों ने गेट पर ताले के अलावे अंदर भी सीसे से पैक कराकर लॉक लगवाया था। हर दिन की तरह पूजा करने के बाद गेट का ताला बन्द कर सोने चले गए। सुबह जब लोग मंदिर की तरफ गए तो देखा कि मंदिर का गेट खुला हुआ था। शोर सुनकर आसपास के घरों के लोग भी पहुँच गए। देखा तो गेट का ताला टूटा पड़ा था और अंदर सीसे का लॉक भी खुला था। मंदिर के अंदर मां की प्रतिमा से मुकुट और माथे की बिंदिया गायब थी। लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 और स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद डायल 112 और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!