
केवल गोली, टेबलेट, कैप्सूल या
इंजेक्शन ही औषधि नहीं होते हैं,
रात में जल्दी सोना, ब्रह्ममुहूर्त में
जल्दी उठना औषधि से होते हैं।
रोज़ व्यायाम, ध्यान मनन करना,
योग, प्राणायाम, उपवास करना,
हँसना, हँसाना और खुश रहना भी,
औषधि होता है सबकी मदद करना।
अनुशासित जीवन चर्या, ख़ान पान
शुद्ध रखना, सकारात्मक सोच रखना,
प्रकृति की सुंदरता औषधि होते हैं,
रवि रश्मियों से ऊर्जा प्राप्त करना।
ताज़े फल, फूल, हरी हरी सब्ज़ी,
दूध, दही, घी व शुद्ध शाकाहारी,
भोजन जीवन जीने के लिए करें,
श्री अन्न, मोटा अनाज खूब खायें।
वर्तमान में, हर हाल में खुश रहना,
सबसे प्रेमभाव रखना, मित्रता बढ़ाना,
बाज़ार का जंक फ़ूड नहीं ख़ाना,
औषधि होता है चिंता रहित रहना।
नंबर वन होने का चस्का मत पालें,
यह निंदिया में ख़लल डालता है,
नींद नहीं आने पाती है तो आदित्य,
कोई किसी काम का नहीं रह पाता है।
- डा० कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’, ‘विद्यावाचस्पति’
More Stories
क्षेत्र पंचायत बैठक पिछली कार्यवाही पुष्टि:जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने दी चेतावनी
पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि
भारत विकास परिषद सुहेलदेव शाखा की अध्यक्ष बनी ज्योति जायसवाल