मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। शनिवार को मण्डलायुक्त विवेक एवं डीआईजी सुनील कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से आज तहसील मुहम्मदाबाद गोहना, में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर समस्त संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं को निर्धारित समय में गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। जन सुनवाई के दौरान कुल 74 मामले आये। जिसमे से 06 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 68 मामलों के निस्तारण हेतु संयुक्त टीम बनाते हुए मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिये। प्राप्त मामलों में राजस्व विभाग के 39, पुलिस के 13 एवं अन्य के 22 मामले शामिल हैं। मण्डलायुक्त एवं डीआईजी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसका निस्तारण शत प्रतिशत गुणवत्तायुक्त करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी , उप जिलाधिकारी मु0बाद गोहना, तहसीलदार मु0बाद, सीओ मु0बाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
लक्ष्य का मात्र 3.41% पौध उठान, अधिकांश विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
वन महोत्सव विशेष वृक्षारोपण महाअभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को छात्रों ने दी नई उड़ान