
भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। यूपी बिहार सीमा क्षेत्र में एक तरफ होली त्यौहार के दौरान दारू तस्करी का धंधा जोर पकड़ने का मामला निरंतर सामने आ रहा है जो कि बिहार के मैरवा थाना के पुलिस चौकी धरनी छापर एवं उत्तर प्रदेश के बिहार बार्डर सीमा क्षेत्र स्थित लार थाने सहित तमाम थाने द्वारा आए दिन बरामद हो रहे दारू एवं तस्कर इसकी खुली गवाही दे रहे हैं। वहीं पर शनिवार को दो पहर में अचानक रामपुर बुजुर्ग पुलिस चौकी पर राष्ट्र की परम्परा अखबार पर नजर पड़ी तब ताला लटकता मिला इस संदर्भ में आन ड्यूटी तैनात सीनियर सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश दुबे से जब दूरभाष पर वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि कुछ स्टाफ की ड्यूटी अन्यत्र लगे होने एवं कुछ स्टाफ के छुट्टी पर रहने के कारण आखिर कार चौकी पर ताला लगा पड़ा है। अब सवाल यह है कि आखिर में होली त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत दारू की तस्करी पर रोक कैसे लगेगी जब पुलिस चौकी पर ही ताला लटक रही है एवं कुर्सियां आखिरकार खाली नजर आ रही हैं। खाली कुर्सी के जरिए ताला लटकते हुए संचालित। यह पुलिस चौकी आखिर किस काम की है,,,???एक तरफ होली के त्यौहार के चलते दारू तस्करी जोरों पर है वहीं क्षेत्र में पुलिस जांच चौकी ताला बंद पड़ी है। गौरतलब है कि बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग पुलिस जांच चौकी यूपी बिहार सीमा पर चेक पोस्ट पर स्थापित है जो कुर्सी खाली है।सीमा क्षेत्र में हो रहे पुलिस निगरानी की लापरवाही जो आज सामने आ रही है।यह ठीक नहीं है। अक्सर सलेमपुर मैरवा मार्ग से होने वाली तस्करी में अधिकांशतः तस्कर यूपी के रामपुर बुजुर्ग पुलिस चौकी से हो कर तस्करी कर लेते रहे हैं।हालांकि इस चौकी से कुछ दूर स्थित मैरवा थाने के धरनीछापर चेकपोस्ट पकड़ लिया जाता रहा है। बिहार में शराब बंदी से बिहार सीमा से सटे कई गांव शराब तस्करी का हब बन चुके हैं।क्षेत्र जो कि ताली मठिया,रामपुर बुजुर्ग, एकडंगा,रामकोला,बरिगहवा, पकड़ी नरहिया,सुन्दरपार,बनकटा जगदीश,बनकटा चित्रसेन,दरगेचक,हाता,बंकुल, भवानी छापर आदि गांवों में तस्कर सक्रिय हैं और रोजाना शराब की तस्करी की जा रही है।शातिर तस्कर कम उम्र के लड़कों को चंद रुपयों का लालच देकर इस धंधे में उतार रहे हैं।चर्चा है कि सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करों को कुछ राजनैतिक लोग संरक्षण देते आ रहे हैं। जिससे बड़ी खेप यूपी से चेकपोस्टों को पार कर बिहार के चेकपोस्ट पर बरामद होती रही हैं शराब एवं वाहन सहित।पिछले वर्ष को देखा जाय तो धरनी छापर चेकपोस्ट पर शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई हैं।
More Stories
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
वन महोत्सव विशेष वृक्षारोपण महाअभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को छात्रों ने दी नई उड़ान
संरक्षित गौवंशों की बेहतर देखभाल के दिए निर्देश, गौशालाओं में औचक निरीक्षण