
समाधान दिवस में कुल 25 मामले आए, जिसमें महज एक मामला ही निस्तारित
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीणा के साथ जनसुनवाई करते हुए लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 25 मामले जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हुए, जिनमे 01 मामले का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही करते हुए शेष मामलों को शीघ्रता पूर्वक और गुणवत्ता पूर्वक निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में पेश होने वाले प्रत्येक मामले को अधिकारी गंभीरता से लें और उनका निस्तारण नियमानुसार व समयान्तर्गत करें। उन्होंने सामान्य प्रकरणों को 48 घंटे के भीतर निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद सहित जटिल प्रकरणों के मामलों में राजस्व, पुलिस एवं संबंधित विभाग की टीम आवश्यकतानुसार गठित करते हुए कार्यवाही करें। इस दौरान समाधान दिवस में सीएमओ डा. श्रीकांत शुक्ला, एसडीएम सदर रमेश कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय व तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!