Thursday, November 20, 2025
HomeUncategorizedकंपोजिट विद्यालय का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम सकुशल संपन्न

कंपोजिट विद्यालय का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम सकुशल संपन्न

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

कंपोजिट विद्यालय सिकंदरपुर का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम गुरुवार को सफल संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य पकवाइनार संजीव कुमार पांडे ने उपस्थित अध्यापक अध्यापिकाओं एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पास अध्यापकों की कमी है इसको बहुत जल्द ही पूरा किया जाएगा और यह विद्यालय 1927 का बना हुआ है कैसे ही है विद्यालय देखने में पता चलता है कि विद्यालय का वातावरण बहुत ही सुंदर है और यहां योग्य अध्यापकों के द्वारा बहुत सुंदर ही पढ़ाई की जाती है क्योंकि यहां के बच्चे जिला लेवल की परीक्षाओं में टॉप आते हैं किसी स्कूल में एक या दो आते हैं यहां के 22 बच्चे जिला में अपना स्थान बनाए हुए हैं वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर अनूप कुमार द्विवेदी ने उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह विद्यालय जिस जिस तरह से अपनी छात्र-छात्राओं ने कला का परिचय दिया यह पारंगत होने का परिचय देता है इससे यह लगता है कि इस विद्यालय के बच्चे हमारे कान्वेंट स्कूल के बच्चे से भी अच्छे हैं क्योंकि इनका हुनर यह बता रहा है वही प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से मांग किया कि हमसे बच्चों की पढ़ाई केवल कराया जाय हम गुरुकुल के बच्चों को अच्छी तरह से पारंगत करके भेजेंगे और हमारे बच्चे कान्वेंट स्कूल से भी आगे हो जाएंगे उपस्थित बच्चों ने एक से बढ़कर एक झांकियां प्रस्तुत की सोशल मीडिया से बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ता है और उनके अभिभावकों पर क्या प्रभाव पड़ता है इसका मंचन बच्चों ने बहुत वारिकी से किया भिखारी ठाकुर को शेक्सपियर की संज्ञा दी गई और उनके ऊपर भी आधारित कार्यक्रम बच्चों ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप जलाकर किया गया आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्रम एवं फूल का माला बनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम थोड़ा देर से स्टार्ट हुआ मुख्य अतिथि देर से पहुंचे इस अवसर पर जनपद के प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त हेडमास्टर राजाराम वर्मा एवं संचालन मोहणकांत राय ने किया आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिलाष चंद्र मिश्र ने कहा कि आज समय काम है नहीं तो हमारे बच्चे बहुत अच्छे से अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत करते मैं बच्चों को तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं वही आए हुए लोगों के प्रति अभिनंदन करता हूं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments