
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी तिराहे के समीप एक बाइक और स्कूली मैजिक के टक्कर में एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुबारी कस्बा निवासी कौशल कन्नौजिया पुत्र संतु अपनी दादी 55 वर्षीय सुरसतिया देवी और बहन कजल को बाइक पर बैठाकर मधुबन जा रहा था । जैसे ही वह दुबारी तिराहे के समीप पहुंचा सामने से आर रहीं एक अनियंत्रित स्कूली मैजिक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जहां सुरसतिया देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 20 वर्षीय कौशल और 12 वर्षीय काजल की स्थिति गंभीर बनी हुई ही । उधर पुलिस वैधानिक तरीके से संचालित स्कूली मैजिक को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है।
More Stories
आकर्षक ताजियों के साथ निकला मुहर्रम का जुलूस
इमाम हुसैन किसी मज़हब के नही बल्कि इन्सानियत के रहनुमा हैं- मौलाना हसन रज़ा
दूरदर्शी राजनेता और राष्ट्रवादी चिंतक थे डॉ. मुखर्जी