
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
बांसडीह खरौनी मार्ग पर रामपुर कंला गांव के पास सोमवार को दिन में राशन लदी ट्रक की कुचलकर 12 वर्षीया बालिका की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
महाराजपुर गांव निवासी संतोष यादव की पुत्री अंजली अपने नाना रामपुर कंला गांव निवासी लल्लन यादव के घर रहकर कक्षा 4 में पढ़ाई करती थी। सोमवार को साइकिल से अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने गई थी। दिन में तीन बजे के करीब घर लौटते समय राशन से लदी ट्रक के चपेट में आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार को ही अंजली के मामा विनोद यादव के तिलक की तैयारी में पूरा परिवार लगा हुआ था। भांजी की मौत की सूचना से सारी खुशियां मातम में बदल गई। जो सुबह से सभी लोग खुशियां मना रहे थे वह अचानक रोने पीटने लगे तथा पूरा माहौल गमगीन हो गया । तथा घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घर परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत